19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर लग रही सब्जी की दुकानें

सड़क पर लग रही सब्जी की दुकानें जगदेव चौक पर सब्जियां लेकर पहुंचते हैं कई गांवों के किसानप्रतिनिधि, नुआंव(कैमूर)स्थानीय जगदेव चौक के समीप प्रतिदिन सुबह में ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों द्वारा साइकिल लगा कर सब्जियां बेचने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इस कारण राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती […]

सड़क पर लग रही सब्जी की दुकानें जगदेव चौक पर सब्जियां लेकर पहुंचते हैं कई गांवों के किसानप्रतिनिधि, नुआंव(कैमूर)स्थानीय जगदेव चौक के समीप प्रतिदिन सुबह में ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों द्वारा साइकिल लगा कर सब्जियां बेचने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इस कारण राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती है. उक्त स्थान नुआंव प्रखंड क्षेत्र के बराढ़ी, अकोढ़ी, कौड़ीराम, जैतपुरा, महरथा व पंजराव आदि गांवों के किसान अपने खेतों से सब्जियों को तोड़ कर साइकिल पर लाद नुआंव बाजार बेचने आते हैं. इसमें सबसे अधिक पंजराव गांव के किसान होते हैं.नुआंव में सब्जी की खेती करनेवाले किसानों के साथ ही स्थानीय बाजारवासियों को भी सब्जी मंडी की कमी खलती है. सब्जी मंडी नहीं होने के कारण सड़कों के किनारे ही सब्जी विक्रेताओं का जाल बिछ जाता है, जिससे सड़क संकीर्ण हो जाती है. किसानों काे खड़ा होकर भी सब्जी बेचनी पड़ती है. औने-पौने दामों पर बेचने को विवश ग्रामीण क्षेत्रों से साइकिल पर सब्जी बेचने वाले किसान दो घंटे से अधिक समय बीतते पर अपनें घरों को जाने के लिए परेशान होने लगते हैं. इस कारण मेहनत से उपजायी सब्जियों को किसान कम कीमतों पर बेच कर चले जाते हैं, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है. दिया जायेगा वैकल्पिक स्थानसब्जी विक्रेताओं को चौके के आसपास वैकल्पिक व्यवस्था कर स्थान दिया जायेगा. स्थायी सब्जी मंडी के लिए वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखूंगा. विनोद कुमार प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नुआंव ………………फोटो……………8. रोड पर खड़े होकर सब्जियों बेचते किसान. ……………………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें