सड़कों पर फिर से अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा नप की उदासीनता से शहरवासियों को हो रही परेशानी-फ्लैग एसपी की सख्ती से हटाया गया था अतिक्रमण प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) पुलिस-प्रशासन शहरी व्यवस्था से थोड़ी लापरवाह क्या हुए कि मौके के ताक में लगे अतिक्रमणकारी पुन: सड़काें पर पूरी तरह से काबिज हो गये. यह हाल है शहर के एकता चौक, सब्जी मंडी रोड, पुराना बाजार व पटेल चौक आदि जगहों का. कुछ दिन पूर्व एसपी हरप्रीत कौर की सख्ती और लगातार पुलिसिया नजर के चलते एक बारगी लगा कि भलामानस अतिक्रमणकारी दुकानदार स्वत: नहीं तो सख्ती से ही सड़कों पर दुकान लगाने से तौबा तो कर लिये. लेकिन, यह केवल प्रशासनिक अफसरों सहित शहरवासियों के लिए भ्रमजाल जैसा था. क्योंकि सख्ती में छूट बरतते ही अतिक्रमणकारी पुन: अपनी पुरानी जगहों पर काबिज होकर प्रशासन द्वारा बरती गयी सख्ती का माखौल उड़ाने पर तूल गये हैं. सब्जी मंडी रोड पर पुन: अतिक्रमण का कब्जा कुछ दिन पहले तक खाली-खाली नजर आनेवाली सब्जी मंडी सड़क पुन: एक बार अतिक्रमण का शिकार हो गयी है. एसपी द्वारा सख्ती बरतने और पैदल भ्रमण कर दिये गये सख्त हिदायत भी ज्यादा दिन काम नहीं आ सके और सख्ती हटते ही सब्जी दुकानदार पुन: उक्त सड़क को अपनी चपेट में ले ली. आलम यह हो चला है कि उक्त सड़क पर फिर से पहले जैसी हालत हो गयी है और लोगाें को खास कर उस सड़क पर स्थित शहर की एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय की लड़कियों को इस परेशानी से एक बार फिर काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह ठेले और बड़े वाहनों के बीच से वह घर लौटने या स्कूल जाने को विवश हैं. नगर पर्षद की उदासीनता व कार्यशैली भी संदेह के घेरे में शहरी व्यवस्था की जिम्मेवारी थामे नगर पर्षद (नप) की स्थिति भी इन दिनों काफी खराब हो चली है. नप की उदासीनता और कार्यशैली भी आये दिन शहरवासियों को हो रही परेशानी के चलते संदेह के घेरे में है. नगर पर्षद न तो फिलहाल शहरी व्यवस्था पर ध्यान दे रही है और न ही उनकी मूलभूत सुविधाओं पर. नप के अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को उनके नियत स्थान पर नहीं भेजा जा रहा है और न ही उन पर किसी प्रकार की सख्ती ही बरती जा रही है. नप द्वारा शहर के एकता चौक सहित अन्य स्थानाें पर वेंडराें के लिए स्थान तय किये गये हैं. लेकिन, इसके पालन कराने में उदासीन रवैया अपनाये हुए हैं. नप को टैक्स तो समय पर चाहिए. लेकिन, आम शहरवासियों को कैसी सुविधा नप द्वारा दी जा रही है. इसकी जानकारी से उन्हें कोई मतलब नहीं है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी हुई लुंज-पुंज इन दिनाें शहर में अतिक्रमण के साथ-साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी काफी लुंज-पुंज हो गयी है. एसपी हरप्रीत कौर द्वारा शहर में ट्रैफिक के सुधार के लिए मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं, अरसे बाद शहर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर कि भी तैनाती हुई थी. लेकिन, चुनावों में पुलिस जवानों के लगने और अधिकारियों के अन्य कार्यों में ध्यान देने के चलते सड़कों पर ही वाहन खड़े कर दिये जा रहे हैं. एकता चौक, पटेल चौक, मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल, बिजली कॉलोनी, वन विभाग, अस्पताल मोड़ इत्यादि जगहों पर तो पुन: अवैध वाहन स्टैंड बन गये हैं. इन जगहाें से ऑटो, जीप सहित मैजिक सड़क पर ही खड़े कर लोगों को चढ़ाने व उतारने के काम में जुटे हुए हैं. वहीं, आम लोग भी जो कल तक शहर में पार्किंग स्थल ढुंढते फिर रहे थे. वह आज सड़कों को ही पार्किंग स्थल बना दिया है. ………………फोटो……….12.सब्जी मंडी में सड़क पर लगीं दुकानें …………………………………….
BREAKING NEWS
सड़कों पर फिर से अतक्रिमणकारियों ने किया कब्जा
सड़कों पर फिर से अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा नप की उदासीनता से शहरवासियों को हो रही परेशानी-फ्लैग एसपी की सख्ती से हटाया गया था अतिक्रमण प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) पुलिस-प्रशासन शहरी व्यवस्था से थोड़ी लापरवाह क्या हुए कि मौके के ताक में लगे अतिक्रमणकारी पुन: सड़काें पर पूरी तरह से काबिज हो गये. यह हाल है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement