सरकारी कॉम्पप्लेक्स के सौंदर्यीकरण में जुटा विभागरामगढ़ (कैमूर). रामगढ़ बाजार स्थित सरकारी कॉम्प्लेक्स के रंगरोगन का काम तीव्र गति से जारी है. कॉम्प्लेक्स प्रशासन दीपावली से पहले भवन का सौंदर्यीकरण करने में जुटा हैं. कई वर्षों से कॉम्पलेक्स का रंगरोगन नहीं होने से कॉम्प्लेक्स की सुंदरता फीकी पड़ गयी थी. वहीं कॉम्पलेक्स भवन के कुछ खराब हुए कमरों को भी तोड़ कर बनाया जा रहा है. पिछले दिनों लीज नवीनीकरण व वर्षों से किराया बढ़ोतरी नहीं होता देख कॉम्पलेक्स प्रशासन द्वारा सहूलियत के मुताबिक व्यवसायियों से वार्ता कर किराया की बढ़ोतरी की गयी थी. तब से ही व्यवसायियों में यह कयास लगायी जा रही है कि कॉम्पलेक्स का रंगरोगन व मरम्मत कार्य पूरा हो सकेगा. रामगढ़ के शिक्षकों ने भी की डीपीओ के व्यवहार की निंदारामगढ़ (कैमूर). चैनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खरिगांवां में गत दिनों जिला सर्वशिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी सत्य नारायण प्रसाद द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षका से किये गये अभद्र व्यवहार को लेकर रामगढ़ क्षेत्र के भी शिक्षकों में असंतोष व्है. शिक्षकों ने एकजुटता दिखाते हुए डीपीओ के अमानवीय कार्य का विरोध किया है.
सरकारी कॉम्पप्लेक्स के सौंदर्यीकरण में जुटा विभाग
सरकारी कॉम्पप्लेक्स के सौंदर्यीकरण में जुटा विभागरामगढ़ (कैमूर). रामगढ़ बाजार स्थित सरकारी कॉम्प्लेक्स के रंगरोगन का काम तीव्र गति से जारी है. कॉम्प्लेक्स प्रशासन दीपावली से पहले भवन का सौंदर्यीकरण करने में जुटा हैं. कई वर्षों से कॉम्पलेक्स का रंगरोगन नहीं होने से कॉम्प्लेक्स की सुंदरता फीकी पड़ गयी थी. वहीं कॉम्पलेक्स भवन के कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement