21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइन होटल से मुक्त कराये गये सात बाल मजदूर

भभुआ : कार्यालय मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच दो पर मुठानी के पास बोल बम लाइन होटल से गुरूवार की शाम सात बाल मजदूरों को पुलिस व श्रम विभाग के अधाकारियों ने मुक्त कराया. सभी बाल मजदूर झारखंड के चतरा से लाये गये थे. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के चतरा जिले से सात बाल […]

भभुआ : कार्यालय मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच दो पर मुठानी के पास बोल बम लाइन होटल से गुरूवार की शाम सात बाल मजदूरों को पुलिस व श्रम विभाग के अधाकारियों ने मुक्त कराया. सभी बाल मजदूर झारखंड के चतरा से लाये गये थे. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के चतरा जिले से सात बाल मजदूरों को ला कर मोहनिया के मुठानी के पास एनएच दो स्थित बोलबम लाइन होटल में काम कराया जा रहा था.

इसकी सूचना बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था चाइल्डलाइन को मिली . चाइल्ड लाइन के लोगों ने इसकी जानकारी जिला बाल क्लयाण समिति की अध्यक्ष प्रेमलता सिंह को दी. समिति के अध्यक्ष ने उन्हें मुक्त कराने के लिए एसपी हरप्रीत कौर को पत्र लिखा जिसके बाद श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में डीएसपी प्रशीक्षु गौरव पांडेय व मोहनिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने टीम गठित की . टीम ने गुरूवार की शाम बोलबम लाइन होटल पर छापेमारी कर सातों बाल मजदूरों को मुक्त कराया.

इसके बाद सभी बच्चों को चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया है. इन बच्चों में मुन्ना , अवधेश व गुड्डु चतरा जिले के हंटरगंज थाने के सोखा गांव के है, वहीं विक्की, चरका, अशोक और ललन चतरा जिले के जोरी थाने के सीलदाग के निवासी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें