भभुआ(नगर) : जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले छात्र छात्राओं के आधार कार्ड बनाये जाने की गति काफी धीमी है. जानकारी के अनुसार, जिले के 1205 विद्यालयों में पढ़नेवाले तीन लाख 31 हजार 661 छात्र छात्राओं के आधार कार्ड बनाये जाने की योजना है. बिहार शिक्षा परियोजना की देखरेख में जिले के सर्वशिक्षा अभियान के तहत जिले के सरकारी विद्यालयों में वर्ग एक से आठवीं तक पढ़नेवाले छात्र छात्राओं के आधार कार्ड बनाये जाने का काम किया जा रहा है.
गौरतलब है कि जिले में 1205 प्राथमिक व मध्य विद्यालय है. इनमें पढ़नेवाले छात्रों की संख्या एक लाख 64 हजार 194 है, जबकि छात्राओं की संख्या एक लाख 67 हजार 467 है. आधार कार्ड निर्धारित एजेंसियों द्वारा बनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम अभी अपनी पूरी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा. स्कूली बच्चों का जब तक आधार कार्ड नहीं बन जाता यह कार्यक्रम चलता रहेगा. आधार कार्ड बनाये जाने को लेकर कोई शुल्क नहीं देना हैं.