Advertisement
जमीन व भूत-प्रेत को लेकर दो पक्ष भिड़े, आठ घायल
भभुआ (सदर) : सरकारी जमीन व भूत-प्रेत करने को लेकर सोनहन थाना क्षेत्र के गउवां गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस दौरान चले लाठी-डंडे से महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गये. घटना बुधवार की रात आठ बजे की बतायी जाती है. गउवां गांव के खोबारी दास (70) व मुन्ना बिंद के […]
भभुआ (सदर) : सरकारी जमीन व भूत-प्रेत करने को लेकर सोनहन थाना क्षेत्र के गउवां गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस दौरान चले लाठी-डंडे से महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गये.
घटना बुधवार की रात आठ बजे की बतायी जाती है. गउवां गांव के खोबारी दास (70) व मुन्ना बिंद के बीच सरकारी जमीन पर घर बना कर रहने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है.
बुधवार को इसी भूमि व भूत-प्रेत को लेकर दोनों के घरवाले आपस में भिड़ गये और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे और भाला के वार से दोनों पक्षों की महिलाएं सहित आठ लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के खोबारी दास, तारा देवी, मनोज कुमार व विनोद कुमार हैं, तो दूसरे पक्ष के मुन्ना बिंद, रामचंद्र बिंद, किशोर बिंद, भगवंता देवी व प्रमीला देवी हैं. सभी घायलों को बुधवार की रात ही इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज चिकित्सक डॉ प्रेम राजन की देख रेख में किया गया. अस्पताल में भरती एक पक्ष के मनोज कुमार जो पटना में जिला बल में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि गांव में सरकारी जमीन पर दोनों पक्ष मकान बना कर रह रहे हैं. इसी भूमि को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है.
वहीं दूसरे पक्ष के घायल रामचंद्र बिंद का कहना था कि उन लोगों द्वारा भूत-प्रेत और सिपाही होने का धौंस दिखा कर हमेशा हमलोग को प्रताड़ित किया जाता था. इसी बात को लेकर सिपाही मनोज व उनके परिजनों ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. दोनों पक्षों द्वारा सोनहन थाने में एक दूसरे के खिलाफ मारपीट कर घायल कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement