भभुआ (नगर) : अपनी मांगों को लेकर पिछले दिनों सीएम के जनता दरबार पहुंचे सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ के लोगों ने अपमानित होने के विरोध में गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यालय पर सीएम का पुतला दहन किया गया.
इसके बाद जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के निर्देश में जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. भभुआ प्रखंड मुख्यालय पर पुतला दहन की अध्यक्षता राजन कुमार सिंह ने किया.
इधर, मोहनिया में मनोज कुमार सक्सेना, दुर्गावती में संघ के उपाध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह, चांद में सदीप पांडेय, कुदरा में विकास कुमार तिवारी, रामगढ़ में विवेक कुमार सिंह, नुआंव में कृष्ण कुमार राय,भगवानपुर में अशोक कुमार, चैनपुर में राजदेव सिंह ,अधौरा में गुल्लू यादव एवं रामपुर प्रखंड मुख्यालय पर अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुतला दहन कर ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर नंदन कुमार सिंह, दिनेश सिंह,राजियाखातून, विकास कुमार सिंह सहित कई मौजूद थे.