Advertisement
बच्चों के विवाद में चले लाठी व गंडासे, आठ लोग घायल
भभुआ (सदर) : बच्चों के विवाद को लेकर चैनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन महिलाओं सहित 8 लोग घायल हो गये. दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट की घटना मंगलवार की शाम चार बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर गांव के रामविलास बिंद […]
भभुआ (सदर) : बच्चों के विवाद को लेकर चैनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन महिलाओं सहित 8 लोग घायल हो गये. दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट की घटना मंगलवार की शाम चार बजे की बतायी जाती है.
जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर गांव के रामविलास बिंद के 10 वर्षीय बेटे प्रदीप कुमार जिउतिया पर्व के दिन बच्चों के साथ नहाने के दौरान पानी व कीचड़ उड़ा रहा था. इस दौरान पूजा के लिए पोखरे पर गयी गांव के बिगाऊगोंड़ की पत्नी राजमुनी देवी व उसकी गर्भवती भतीजी गुड़िया देवी पर कीचड़ व पानी के छिंटे पड़ गये.
इससे नाराज महिलाओं ने 10 वर्षीय बालक को पीट दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में मंगलवार को मारपीट हो गयी इस दौरान बिगाऊ गोंड़ व उसके सगे संबंधी ने रामविलास बिंद के घर में घुस कर लाठी डंडे व गड़ासे से हमला बोल दिया. इस दौरान जम कर मारपीट में दोनों पक्ष केआठ लोग घायल हो गये.
इसमें गंभीर रूप से घायल एक पक्ष के रामविलास बिंद, उसकी पत्नी उर्मिला देवी, चाचा कमल बिंद व पुत्र राजेश कुमार को चैनपुर पीएचसी से इलाज के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया, जबकि दूसरे पक्ष से बिगाऊ विंद, पत्नी राजमुनी देवी,ग र्भवती भतीजी गुड़िया देवी व पुत्र नीतीश कुमार को मामूली रूप से घायल हो गये. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चैनपुर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement