Advertisement
बिहार में कानून-व्यवस्था गुजरात से बेहतर : नीतीश
भभुआ/चैनपुर/करगहर/दावथ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कैमूर जिले के भभुआ व हाटा और रोहतास जिले के करगहर व दावथ में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इन सभाओं में उन्होंने जहां एक ओर भाजपा पर जम कर हमले किये और गुजरात के विकास मॉडल व कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाये, वहीं दूसरी ओर अपने 10 […]
भभुआ/चैनपुर/करगहर/दावथ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कैमूर जिले के भभुआ व हाटा और रोहतास जिले के करगहर व दावथ में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इन सभाओं में उन्होंने जहां एक ओर भाजपा पर जम कर हमले किये और गुजरात के विकास मॉडल व कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाये, वहीं दूसरी ओर अपने 10 साल के कार्यों व सरकार बनने पर आगामी पांच साल की योजना का भी जिक्र किया.
साथ ही उन्होंने त्योहारों को लेकर लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि भाजपा के लोग समाज में झगड़ा लगाते हैं. इसके लिए वे तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपने कामों के आधार पर वोट मांगने आया हूं. बिहार में बदलाव हुआ है. बिहार में तरक्की की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. हमारी सरकार ने तरक्की के लिए न्याय के साथ विकास का रास्ता अपनाया है. आज बाहर रह रहे लोगों के लिए बिहारी कहलाना शान की बात है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग गुजरात मॉडल की चर्चा करते हैं. लेकिन, रिपोर्ट को देखें, तो वहां अमीर और अमीर बनते जा रहे हैं. आम लोगों के जीवन में कोई सुधार नहीं हुआ है.
गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों में कोई विकास नहीं हुआ है, जबकि बिहार में ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से विकास हुआ है. आज यहां गांव की बच्चियां साइकिल से स्कूल जाने लगी हैं. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ जुटने लगी है. लड़कियों के अरमान में साइकिल ने पंख लग गये हैं. लोगों का सोच बदल गया है. लेकिन, भाजपा को विकास बरदाश्त नहीं हो रहा है. वे लोग कहते हैं कि परिवर्तन लायेंगे. क्या वे लोग लड़कियों को दी गयी साइकिल छीन लेंगे, सड़क तोड़ देंगे या पुल-पुलिया उड़ा देंगे. वे किस तरह के परिवर्तन की बात करते हैं?
सीएम ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आगे दशहरा व मुहर्रम है. भाजपा के लोग कुछ ऐसा करेंगे, जिससे समाज में झगड़ा हो जाये. लेकिन, आप आपसी सदभाव के साथ त्योहारों को मनाएं.
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि बिहार मे जंगलराज है, जबकि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति गुजरात से बेहतर है. महिलाएं रात में भी सड़कों पर निकलती हैं. वहीं, गुजरात में कानून-व्यवस्था का हवाला देकर स्थानीय निकाय चुनाव को टाल दिया गया.
भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार अपराध के मामले में 22 वें व महिला अपराध में 26 वें पायदान पर है, जबकि दिल्ली एक नंबर पर है, जहां पुलिस की कमान केंद्र के पास है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का गुरु आरएसएस है और आरएसएस प्रमुख ने आरक्षण पर पुन: विचार की बात कही है. बीजेपी को आरएसएस की बात हर हाल में माननी है. सीएम ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनी, तो वह किसानों की जमीन जबरन छीननेवाले कानून भूमि अधिग्रहण को फिर से वापस लायेगी.
कई वादे किये : नीतीश कुमार ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो विद्यार्थियों को 11वीं के बाद पढ़ाई के लिए चार लाख का क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा. रोजगार के लिए बाहर जानेवाले लोगों को एक हजार रुपये दो साल तक स्वयं सहायता भत्ता दिया जायेगा. रोजगार करनेवाले लोगों को कौशल विकास के तहत कंप्यूटर सहित सभी तरह के गुर सिखाये जायेंगे. हर गांव में गली का निर्माण कराया जायेगा.
बिक्रमगंज के दावथ खेल मैदान में सभा में नीतीश कुमार ने कहा कि अहंकारी नहीं, स्वाभिमानी हैं. एनडीए के सहयोगी दलों में खींचतान चल रही है. भाजपा से लोगों का मोहभंग हो गया है. आरा के सांसद ने पार्टी की पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ रहा है. प्रधानमंत्री जी अब मुख्यमंत्री बनेंगे क्या? एनडीए अपना नेता नहीं घोषित कर रहा, क्योंकि उसके पास मुख्यमंत्री के लायक कोई नेता ही नहीं है.
करगहर स्थित जगजीवन स्टेडियम में आयोजित सभा में नीतीश ने कहा कि जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में लोगों से झूठे वादे कर दिल्ली की गद्दी हासिल की व जनता से किये वादों को चुनावी जुमला बता कर अपनी बातों से मुकरने का काम किया है, वैसा व्यक्ति बिहार का कभी विकास नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि बिहार को लोकसभा चुनाव में विशेष पैकेज देने की घोषणा की थी. लेकिन, विशेष पैकेज के बदले बिहार की बोली लगायी गयी, जो बिहारवासियों के लिए घोर अपमान है.
सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री ने भभुआ से जदयू उम्मीदवार डॉ प्रमोद कुमार सिंह, चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से महाबली सिंह, करगहर से वशिष्ठ सिंह व दिनारा से जय सिंह को माला डाल कर लोगों से उन्हें विजयी बनाने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement