Advertisement
तीन घंटों की बारिश से ही शहर पानी-पानी
भभुआ (सदर) : सोमवार की सुबह हुई बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया. करीब तीन घंटे की तेज बारिश ने पूरे शहर को नकर में तब्दील कर दिया. भारी बारिश से सड़क सहित सभी वार्डों में जलजमाव हो गया. स्टेडियम रोड, एकता चौक व पटेल चौक सहित वार्ड सात, 11, 12, 17, 18 […]
भभुआ (सदर) : सोमवार की सुबह हुई बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया. करीब तीन घंटे की तेज बारिश ने पूरे शहर को नकर में तब्दील कर दिया. भारी बारिश से सड़क सहित सभी वार्डों में जलजमाव हो गया. स्टेडियम रोड, एकता चौक व पटेल चौक सहित वार्ड सात, 11, 12, 17, 18 व छह सहित अन्य स्थानों पर भारी जलजमाव से लोगों का आना-जाना दूभर हो गया़
सोमवार की सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक शहर में बारिश हुई़ करीब तीन घंटे की बारिश ने ही नगर पर्षद की सक्रियता की पोल खोल के रख दी. नालियों की समुचित सफाई नहीं होने के चलते बारिश का पानी जाम नालियों से होते हुए सड़कों पर आ गया. सावन की तीसरी सोमवारी होने के चलते मंदिरों में पूजा करने जानेवाली महिला श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी. महिलाएं नाले के पानी से ही होकर पूजा करने पहुंची़
सरकारी कार्यालयों में भी घुसा बारिश का पानी : बारिश से सरकारी कार्यालयों में भी पानी जमा हो गया. सदर अस्पताल, भभुआ प्रखंड कार्यालय, पीडब्ल्यूडी व सिविल कोर्ट सहित अन्य विभाग में रूके पानी से अधिकारी से लेकर आम लोगों को भी काफी मशक्कत उठानी पड़ी. उधर, भारी बारिश से प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर के पास पेड़ गिर जाने से प्रखंड कार्यालय पहुंचने का एक रास्ता अवरूद्ध हो गया.
जारी रहेगी बारिश : शहर सहित पूरे जिले मेंझबारिश का यह सिलसिला आगे भी जारी रहने का अनुमान है़ मौसम विभाग की माने तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक सर्कुलेशन बना हुआ है़ इसी के साथ बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं दक्षिण पूर्व दिशा में सीधी बह रही हैं़ इसके चलते हिमालय की तलहटी में घने बादलों का सिलसिला शुरू हो चुका है़ इसके चलते अगले तीन से चार दिन तक बारिश होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement