Advertisement
सात विद्यालयों में महीनों से बंद है एमडीएम
एमडीएम बंद रहने से घट रही बच्चों की संख्या भभुआ (नगर) : जिले के सात विद्यालयों में एमडीएम कई महीनों से बंद है, जिससे इन विद्यालयों के बच्चों को एमडीएम का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस योजना के बंद होने से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी काफी कम हो गयी है. एमडीएम […]
एमडीएम बंद रहने से घट रही बच्चों की संख्या
भभुआ (नगर) : जिले के सात विद्यालयों में एमडीएम कई महीनों से बंद है, जिससे इन विद्यालयों के बच्चों को एमडीएम का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस योजना के बंद होने से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी काफी कम हो गयी है.
एमडीएम बंद रहने की शिकायत बच्चों ने कई बार वरीय पदाधिकारियों से की है. लेकिन, अधिकारियों ने इस पर कोई पहल नहीं की.
विवाद की वजह से बंद है एमडीएम: एमडीएम का सही रुप से विद्यालयों में संचालन नहीं होने के कई कारण हैं. इसमें मुख्य रूप से शिक्षा समिति का विवाद है. कुछ जगहों पर प्रभार का विवाद है तो कहीं रसोई घर नहीं है. एमडीएम को लेकर अक्सर शिकायतें मिलती रहती है.
मगर, एमडीएम बंद होने की स्थिति में मासूम बच्चों को इसका खामियाजा सबसे अधिक भुगतना पड़ रहा है. वहीं, बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बंद होने से बच्चे भी स्कूल जाने में संकोच करते हैं. इसकी परवाह न शिक्षकों को है और न ही अधिकारियों को .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement