लापरवाही के खिलाफ चला डंडा
भभुआ (ग्रामीण) : कैमूर डीएम अरविंद कुमार ने चिकित्सक चेतन कुमार की सेवा समाप्त कर दी है. मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक चेतन कुमार पिछले शनिवार को डीएम के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये थे.
श्री कुमार ने ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने पर और निरीक्षण के दौरान उपस्थिति काटे जाने पर जबरन उपस्थिति बनायी. इसे लेकर डीएम ने उनकी सेवा समाप्त कर दी है. वह अनुबंध पर बहाल थे.
साथ ही मोहनिया अनुमंडलीय एएनएम का तबादला कर दिया गया है. गौरतलब है कि डीएम ने अस्पताल का कई बार औचक निरीक्षण पिछले दिनों किया था. इस दौरान तीन बार गायब लगातार गायब पाये गये थे. इस दौरान डीएम ने उक्त डॉक्टर की उपस्थिति काट दी थी. इसके बाद उक्त चिकित्सक ने उस पर हाजिरी बना ली थी. तीसरी बार जांच में काटी गयी उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर बना हुआ मिला था.
इस बात को डीएम ने गंभीरता से लिया और डॉ चेतन को सेवा से हटा दिया. डॉ चेतन की बहाली ठेके पर हुई थी. साथ ही एएनएम गुणवंता पटेल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भभुआ से अधौरा अस्पताल में तबादला कर दिया गया. जिला लेखा प्रबंधक एवं सभी प्रखंड लेखापालों का वेतन तब तक रोक दिया गया है जब तक अद्यतन मानदेय कोरियर व आशा का भुगतान नहीं हो जाता है.