हरिजन छात्रावास की छत का प्लास्टर गिरा
भभुआ (नगर) : सूअरा नदी के पास स्थित अनुसूचित जाति कल्याण हरिजन छात्रवास में शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे छात्रावास के एक कक्ष के सिलिंग का प्लास्टर एक एक टूट कर गिर गया, जिससे कमरे में सोया एक छात्र बुरी तरह से घायल हो गया. साथ ही उसे बचाने के चक्कर में दूसरा घायल हो गया.
उक्त छात्रावास के एक कमरे में बेल्डी गांव थाना भगवानपुर का निवासी वर्ग सात का छात्र सुजीत कुमार के साथ उसका साथी जगतानंद भी उसी कमरे में सोया था. इसी दरम्यान कमरे के सिलिंग का प्लास्टर टूट कर एकाएक गिर गया, जिससे सुजीत के सिर व चेहरे पर गंभीर चोंटे आयीं.
सुजीत को बचाने के क्रम में कमरे में सोया जगतानंद के बांह में चोंटे आयीं, जिससे वह जख्मी हो गया. घटना के बाद घायल छात्र सुजीत एवं उसके साथ सोया 10वीं के छात्र जगतानंद का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है.