Advertisement
शादी के 12वें दिन मौत
भभुआ/चांद : चांद-धरौली पथ पर शहबाजपुर के पास गुरुवार की दोपहर दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, दूसरे बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. इनमें एक युवक की स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर पिटाई कर दी. इससे उसकी स्थिति भी गंभीर हो गयी व […]
भभुआ/चांद : चांद-धरौली पथ पर शहबाजपुर के पास गुरुवार की दोपहर दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, दूसरे बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. इनमें एक युवक की स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर पिटाई कर दी. इससे उसकी स्थिति भी गंभीर हो गयी व दूसरा युवक फरार हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोई गांव निवासी 19 वर्षीय पंकज शर्मा गुरुवार चांद थाने के राजा बाजार से अपने रिश्तेदारों को छोड़ कर अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान उसकी सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी, जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गत नौ मई को पंकज की शादी हुई थी व 19 मई को उसके चचेरी बहन की शादी हुई.
चचेरी बहन की शादी में आये रिश्तेदारों को पंकज बाइक से राजा बाजार छोड़ कर रहा था. घटना से पहले भी दो बार बाइक से रिश्तेदारों को राजाबाजार छोड़ा था. 19 वर्षीय पंकज की शादी नौ मई को चंदौली के मझवार गांव में हुई थी. पंकज गवना नहीं होने के कारण उसकी पत्नी आरती देवी की शादी के बाद बिदाई नहीं हुई थी. वहीं, 19 मई को चचेरी बहन की शादी में पंकज परेशान था. पंकज मां-बाप का एकलौता बेटा था. बताया जाता है कि पंकज जब राजाबाजार से लौट रहा था तभी शहबाजपुर के पास तेज गति से सामने से आ रही दूसरी बाइक जिस पर दो लोग सवार थे, जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पंकज की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक बियुरी गांव के बताये जाते हैं.
बाइकों की टक्कर में दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवकों को भी चोटें आयी, जिसमें एक युवक फरार हो गया. वहीं, दूसरा युवक सोनू कुमार स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया, जिसकी स्थानीय लोगों ने धुनाई कर दी. पिटाई के कारण सोनू की भी हालत गंभीर हो गयी. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बनारस रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो घायल सोनू नशे की हालत में बाइक चला रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement