24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब लोग चाहें, तो प्रदूषण पर लगेगी लगाम

कस्तूरबा गांधी स्कूल में पृथ्वी दिवस पर हुआ कार्यक्रम रामगढ़ (कैमूर) : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बुधवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर वाद-विवाद, पेंटिंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय की सभी छात्राओं सहित कई अभिभावकों ने भी भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद व […]

कस्तूरबा गांधी स्कूल में पृथ्वी दिवस पर हुआ कार्यक्रम
रामगढ़ (कैमूर) : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बुधवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर वाद-विवाद, पेंटिंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय की सभी छात्राओं सहित कई अभिभावकों ने भी भाग लिया.
मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद व एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष सह शोधकर्ता कमलेश शर्मा उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्डेन धर्मावती देवी ने की. इस दौरान शोधकर्ता कमलेश शर्मा ने कहा कि रिसाइक्लिंग के द्वारा एक आम आदमी इस पृथ्वी को रहने योग्य बना सकता है. हर कोई पहल करे, तो पर्यावरण में प्रदूषण की मात्र को घटाया सकता है.
उन्होंने कहा कि वायु,जल व मृदा (मिट्टी) प्रदूषण की मात्र दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. इसको बचाने का एक मात्र उपाय लोगों में जागरूकता पैदा करना है. उन्होंने कहा कि लोगों को घर में पॉलीथिन की जगह जूट का इस्तेमाल करेंगे, तो पर्यावरण पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने लोगों से अनावश्यक बिजली उपयोग व कूड़े-कचरे को सही जगह पर डंप करने की आदत डालने को कहा.वहीं वार्डेन धर्मावती देवी ने कहा कि हमें आसपास पेड़-पौधे लगाने चाहिए.
इससे वायु में ऑक्सीजन की मात्र बढ़ेगी. साथ ही हानिकारक गैस से मुक्ति मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान गायत्री, मनीषा, कुसुम, अंजलि, चांदनी, नीतू,वंदना व सुमन आदि कई छात्राएं थीं.
पेंटिंग व वाद विवाद कार्यक्रम में भी छात्राओं ने भाग लिया. साथ ही नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों से खूब वाहवाही लूटी. इस मौके पर राजेश कुमार, रीता कुमारी, प्रियांशी, सुमन, खुशबू, अंजनी, किरण, ज्योति, संजू व अर्चना आदि कई छात्राएं थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें