उन्होंने आगे बताया कि यह बैंक 62 हजार कर्मियों के साथ पूरे देश में 6653 शाखाओं के साथ ग्राहकों की सेवा देने में तत्परता से लगा हुआ है. सम्मेलन के दौरान मुख्य रूप से वरीय प्रबंधक के के तिवारी,धर्मराज नयन,संगीता कुमारी,वीएनसाहू,डॉ अनिल कुमार सिंह,डॉ विवेक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Advertisement
121 साल का हुआ पंजाब नेशनल बैंक
भभुआ (सदर): शनिवार 10 अप्रैल को पंजाब नेशनल बैंक 121 साल का हो गया. बैंक के स्थापना दिवस पर जिला प्रबंधक कार्यालय पर एक ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन की अध्यक्षता अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) एन.के गौतम के द्वारा किया गया.आयोजन के दौरान उपस्थित ग्राहकों के समक्ष अपने उदगार व्यक्त करते हुए एलडीएम […]
भभुआ (सदर): शनिवार 10 अप्रैल को पंजाब नेशनल बैंक 121 साल का हो गया. बैंक के स्थापना दिवस पर जिला प्रबंधक कार्यालय पर एक ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन की अध्यक्षता अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) एन.के गौतम के द्वारा किया गया.आयोजन के दौरान उपस्थित ग्राहकों के समक्ष अपने उदगार व्यक्त करते हुए एलडीएम ने बताया कि पीएनबी देश का पहला स्वदेशी बैंक है जो भारतीयों के द्वारा भारतीयों के लिये खोला गया. इसके संस्थापक लाला लाजपत राय,सरदार दयाल सिंह जैसे दिग्गज थे.
नुआंव. बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पीएनबी की 121 वीं जयंती मनायी गयी. इस दौरान शाखा प्रबंधक जॉन अली ने बैंक के 121 वर्षो के सफर के बारे में बताया. मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार प्रसाद, बबलू अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के चौराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में पीएनबी का 121 वां स्थापना दिवस मना. इस वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य अग्रणी बैंक प्रबंधक एलके गौतम ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा पहुंचाना है. इस मौके पर बैंक के उपस्थित खाताधारियों ने बैंक के अधिकारियों से अनुरोध किया कि बैंक के अंदर लगाये गये एटीएम को बैंक के बाहर के कमरे में लगाया जाये, ताकि बैंक के अंदर की भीड़ को कम की जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement