Advertisement
कैमूर ने भोजपुर पर दर्ज की 44 रनों की जीत
ऋषभ की उम्दा बल्लेबाजी गेंदबाजों ने भी दिखाया दम आज गया से भिड़ेगी मेजबान टीम भभुआ (सदर) : जगजीवन स्टेडियम में चल रहे बिहार चैंपियनशिप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को कैमूर ने भोजपुर को 44 रनों से हरा दिया. कैमूर की जीत में ऋषभ यादव व रोहित ने उम्दा प्रदर्शन किया. बुधवार को कैमूर […]
ऋषभ की उम्दा बल्लेबाजी गेंदबाजों ने भी दिखाया दम
आज गया से भिड़ेगी मेजबान टीम
भभुआ (सदर) : जगजीवन स्टेडियम में चल रहे बिहार चैंपियनशिप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को कैमूर ने भोजपुर को 44 रनों से हरा दिया. कैमूर की जीत में ऋषभ यादव व रोहित ने उम्दा प्रदर्शन किया. बुधवार को कैमूर का मुकाबला गया जैसी मजबूत टीम से होगा.
कैमूर व भोजपुर के मैच मे मेजबान कैमूर के कप्तान भानु पटेल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. कैमूर के बल्लेबाजों ने उम्दा हाथ दिखाते हुए निर्धारित 45 ओवर में 227 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. कैमूर की ओर से ऋषभ यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 बनाये. वहीं, ऋषभ राज ने 37, गोपी ने 35, दिलशाद ने 23 व कप्तान भानु ने 21 रनों का योगदान दिया. भोजपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजीव ने चार व सौरभ ने दो विकेट लिये.
227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भोजपुर के बल्लेबाजों ने भी अंत तक संघर्ष किया. लेकिन, लक्ष्य से 44 रन पीछे रह गये.
भोजपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरभ ने 37, अभिषेक ने 31, आंचल व अमित ने ने 24 व 23 रनों का योगदान दिया. कैमूर के गेंदबाज रोहित ने तीन, प्रिंस ने तीन व दिलशाद ने दो विकेट चटकाये. मैच में निर्णायक की भूमिका राजीव नंदन सिंह (सीतामढ़ी) व अजय कुमार सिंह (कैमूर) ने निभायी. मैच रेफरी की भूमिका में संजय श्रीवास्तव थे, जबकि स्कोरर के रूप में सत्येंद्र मांझी थे.
मैच देखने काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी व अधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार, इनोक राय दास, अमितेष प्रताप सिंह, मुरली तिवारी, अशोक कुमार व प्रितेश प्रताप सिंह, कबीर अली, जोशर अली आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement