Advertisement
छह अप्रैल को शिक्षामंत्री से वार्ता करेंगे शिक्षक प्रतिनिधि
भभुआ(कोर्ट) : पटना में 23 मार्च से भुख हड़ताल पर बैठे नियोजित शिक्षकों के समर्थन में जिला के कई नियोजित शिक्षक पटना रवाना हो गये हैं. नियोजित शिक्षक आरटीइ 2009 के तहत विहित वेतनमान के लिए लड़ाई लड़ रहे शिक्षकों ने नियोजित शिक्षक महासंघ का गठन किया है. महासंघ के प्रतिनिधियों से छह अप्रैल को […]
भभुआ(कोर्ट) : पटना में 23 मार्च से भुख हड़ताल पर बैठे नियोजित शिक्षकों के समर्थन में जिला के कई नियोजित शिक्षक पटना रवाना हो गये हैं. नियोजित शिक्षक आरटीइ 2009 के तहत विहित वेतनमान के लिए लड़ाई लड़ रहे शिक्षकों ने नियोजित शिक्षक महासंघ का गठन किया है.
महासंघ के प्रतिनिधियों से छह अप्रैल को शिक्षा मंत्री पीके शाही के साथ वार्ता में उपस्थित रहेंगे. यदि वार्ता सफल रही तो ठीक, नहीं तो सात अप्रैल से सभी नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. शनिवार को बेलवतिया पोखरा पर नियोजित शिक्षक महासंघ, कैमूर इकाई की एक बैठक प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में हुई.
संचालन नंद किशोर राय ने किया. इसमें सभी नियोजित शिक्षकों से पांच अप्रैल को आर ब्लॉक चौराहा, पटना पहुंचने की अपील की गयी है. वक्ताओं ने कहा कि यह लड़ाई सरकार के स्वाभिमान और प्रदेश के करीब चार लाख नियोजित शिक्षकों के जीवन की लड़ाई है. बैठक में नियोजित शिक्षक महासंघ के गठन पर बधाई दी गयी है. नियोजित शिक्षकों के सभी संघों के अध्यक्षों को एकजुट होकर वेतनमान की लड़ाई से नियोजित शिक्षकों में उत्साह बढ़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement