भभुआ (सदर): प्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कैमूर के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाडि़यों का चयन दूसरे दिन भी जगजीवन स्टेडियम में किया गया. इस दौरान काफी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ी दूसरे दिन भी चयन स्पर्धा में भाग लिया.
प्रात: सात बजे से शुरू चयन ट्रायल के उपरांत चयनकर्ताओं ने उपलब्ध खिलाडि़यों को दो ग्रुप में बांट कर 20-20 ओवर का मैच भी कराया गया. इस दौरान चयनकर्ताओं ने खिलाडि़यों को विभिन्न विधाओं में से चयन कर 20 सदस्यीय कैमूर टीम का चयन किया. चयनकर्ता अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रभात खबर टी-20 के लिए एक सशक्त व युवा खिलाडि़यों का समिश्रण कर एक मजबूत टीम का गठन किया गया है जो मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने का जज्बा रखती है.
इसमें वेद विकास को कैमूर का कप्तान घोषित किया गया है. प्रभात खबर टी-20 के लिए गठित टीम वेद विकास सिंह (कप्तान) विकास पटेल मनीष सिंह ऋषभ राज (विकेट कीपर) प्रिंस सिंह अमन अली दिलीप पटेल विक्रम सिंह भानु प्रताप संदीप यादव सुशील यादव सत्यम यादव रजनीश कुमार दिलशाद अली अभीजीत पांडेय सत्येंद्र मांझी राशिद रोशन शिवम सिंह यादव राजा यादव मुरली तिवारी