कुदरा. लालापुर अल्पवास गृह में रविवार की शाम बक्सर की पुलिस ने मनीषा कुमारी को आरा से गिरफ्तार कर भेजा है. पुलिस ने बताया कि मनीषा मां के साथ नहीं रहना चाहती है.
अल्पवास गृह के सचिव शिव गोविंद साह ने बताया कि बक्सर निवासी मनीषा कुमारी (21 वर्ष) को टाउन थाना बक्सर से भेजा गया है.
मालूम हो कि मनीषा कुमारी बक्सर के ही अनिल पासवान के साथ भाग कर नवंबर 2014 को टाटा के शीतला मंदिर में शादी कर ली है. लड़की की मां कुंती देवी ने अनिल पासवान पर लड़की भगाने की प्राथमिकी टाउन थाने में दर्ज करायी थी.