25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गली से लेकर सड़क तक अतिक्रमण

भभुआ (सदर) : शहरी अतिक्रमण से हर तबका त्रस्त है. कोई भी गली, मुहल्ला या सड़क नहीं बची, जहां अतिक्रमणकारी का कब्जा न हो. एकता चौक, अस्पताल गेट, ब्लॉक मोड़, जेपी चौक, पटेल चौक सहित अन्य स्थानों पर अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा जमा लिया है. जब शहर अपनी गति पकड़ती है तब तक अतिक्रमणकारी भी […]

भभुआ (सदर) : शहरी अतिक्रमण से हर तबका त्रस्त है. कोई भी गली, मुहल्ला या सड़क नहीं बची, जहां अतिक्रमणकारी का कब्जा न हो. एकता चौक, अस्पताल गेट, ब्लॉक मोड़, जेपी चौक, पटेल चौक सहित अन्य स्थानों पर अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा जमा लिया है. जब शहर अपनी गति पकड़ती है तब तक अतिक्रमणकारी भी अपनी दुकानें लेकर सड़क पर आ जाते हैं.
इसके चलते शहर में जगह जगह जाम लग जाता है. सड़क जाम और अतिक्रमणकारियों के बुलंद हौसलों के चलते स्कूली बच्चों, महिलाओं व दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ रही है.
सड़क पर ही रखते हैं गिट्टी, बालू व अन्य सामान : शहर के सड़कों के अतिक्रमणकारियों के अलावे गली-मुहल्ले भी अतिक्रमण से प्रतिदिन लोग दो चार हो रहे हैं. गली-मुहल्ले के रहने वाले लोग अपने मकान का निर्माण सामग्री गली-मुहल्ले से निकलने वाली सर्विस सड़क पर ही रख दे रहे हैं. अब सड़क पर रखे गिट्टी, बालू व ईंट से दुर्घटना की आशंका बनी रह रही है. शहर के चकबंदी रोड, वीआईपी कॉलोनी, सब्जी मंडी पथ, छावनी मुहल्ला सहित अन्य स्थानों पर लोग सड़क पर ही भवन निर्माण सामग्री रख दे रहे हैं. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें