Advertisement
शराब के लिए चोरी की सोने की आंख
शराब भट्ठी में सोने की आंख बेचने के दौरान पुलिस ने पकड़ा दूसरी आंख की खोज में जुटी पुलिस भभुआ (सदर) : रविवार की देर रात एक शराबी युवक ने वार्ड नंबर 20 गवइ पोखरा स्थित हनुमान मंदिर से सोने की आंख की चोरी कर ली. सुबह जब युवक को शराब की तलब लगी तब […]
शराब भट्ठी में सोने की आंख बेचने के दौरान पुलिस ने पकड़ा
दूसरी आंख की खोज में जुटी पुलिस
भभुआ (सदर) : रविवार की देर रात एक शराबी युवक ने वार्ड नंबर 20 गवइ पोखरा स्थित हनुमान मंदिर से सोने की आंख की चोरी कर ली. सुबह जब युवक को शराब की तलब लगी तब वह शराब की भट्टी पर सोने की आंख बेच कर शराब पीने पहुंचा. भट्टी संचालक ने सोने की एक आंख देखा तो वह भौचक रह गया. इसकी तत्काल सूचना सदर थाने को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मां मुंडेश्वरी की चोरी गये आंख का मामला समझ तत्काल हरकत में आयी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भगवान की आंख का सौदा कर शराब पीने पहुंचे युवक को धर दबोचा और गिरफ्तार कर थाने ले आयी. युवक ने मंदिर से भगवान के दोनों आंखों को गायब किया था. परंतु, मौके पर युवक से पुलिस ने एक ही आंख बरामद किया. युवक से पूछताछ के बाद यह पटाक्षेप हुआ कि उक्त सोने की आंख माता मुंडेश्वरी की न होकर गवई पोखरा स्थित हनुमान मंदिर की है. पुलिस की गिरफ्त में आया युवक शहर स्थित वार्ड नंबर 20 का निवासी उदय खरवार बताया जाता है. वैसे वह मुल निवासी यूपी के चंदौली जिला स्थित बलुआसराय का है और बचपन से वह अपनी नानी के घर भभुआ में रहता है.
युवक को गिरफ्त में लेने के बाद पुलिस ने उसे अपने साथ लेकर मंदिर व उसके आसपास गायब हुए दूसरे सोने की आंख ढूंढ़ने पहुंची. परंतु, पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भगवान की दूसरी सोने की आंख का पता नहीं चल सका. पुलिस फिर भी युवक को अपने गिरफ्त में रख कर गायब हुए दूसरी आंख की खोज में लगी हुई है.
मंदिर में जब सुबह लोग पूजा करने पहुंचे तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. तब तक पुलिस ने शराबी युवक को गिरफ्तार कर मामले का पट्टाक्षेप कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement