भभुआ (ग्रामीण) : भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव के पास रामगढ़ से रोपनी करने वाली महिला मजदूरों को लेकर आ रहा ट्रैक्टर ट्रॉली का पलट गयी. धान की रोपनी के लिए मजदूर एक स्थान से दूसरे स्थान ट्रैक्टर से जा रहे थे.
धान की रोपनी में महिलाओं की संख्या अधिक रहती है. इससे सवार चार महिला मजदूर खरा देवी, मुआ देवी, कल्पनाथ पासवान की पत्नी, गोपी पासवान की पत्नी सभी रामगढ़ निवासी घायल हो गयी.
जानकारी के अनुसार, मोकरी के रमेश सिंह के ट्रैक्टर से उक्त गांव के भानू सिंह की रोपनी करने के लिए ये महिलाएं जा रही थीं. इसी दौरान दुर्घटना हुई. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल, भभुआ में चल रहा है. घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.