22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर लगा बंटी वृद्धा पेंशन की राशि

चैनपुर. चैनपुर पंचायत के सामुदायिक भवन में शिविर लगा वृद्धा पेंशन की राशि का वितरण किया गया. इस शिविर के पहले दिन 185 वृद्ध महिला व पुरुषों को चार सौ रुपये प्रति माह के दर से चार माह की राशि दी गयी.इस संबंध में पंचायत के मुखिया अख्तर परवेज द्वारा बताया गया कि यह शिविर […]

चैनपुर. चैनपुर पंचायत के सामुदायिक भवन में शिविर लगा वृद्धा पेंशन की राशि का वितरण किया गया. इस शिविर के पहले दिन 185 वृद्ध महिला व पुरुषों को चार सौ रुपये प्रति माह के दर से चार माह की राशि दी गयी.इस संबंध में पंचायत के मुखिया अख्तर परवेज द्वारा बताया गया कि यह शिविर तीन दिनों तक लगाया जायेगा. इस मौके पर पंचायत सचिव रवींद्र राम, बीडीसी रेजदार खां, सहित कई लोग मौजूद थे.वर्षों से बंद पड़े जैतपुरा पंप कैनाल का डीएम ने लिया जायजानुआंव. प्रखंड क्षेत्र के जैतपुरा पंप कैनाल पर गुरुवार की दोपहर में पहुंचे डीएम प्रभाकर झा ने बंद पड़े कैनाल को चालू करवाने हेतु कई बिंदुओं पर वहां कार्यरत कर्मियों से अहम जानकारियां ली. वहीं कैनाल पर पहुंचे किसान एक करोड़ 85 लाख 85 हजार वाले इस परियोजना से संवेदक द्वारा 80 प्रतिशत निकासी होने के बावजूद भी कैनाल का नहीं चलना बहुत बड़े धालमेल के हवाला की जानकारी जिला पदाधिकारी को दी. किसानों की बात सुन जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता से बात करने हेतु अपने साथ तैनात विपुल से नंबर लेकर बात करने की प्रयास किया लेकिन कार्यपालक अभियंता से बात नहीं हो पायी. लेकिन जिलाधिकारी द्वारा किसानों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में ज्वलंत मुद्दे कैनाल को शीघ्र ही विभागीय अधिकारियों से बात कर चालू करवाने का प्रयास करूंगा. मौके पर पार्षद हारून अंसारी, एसडीएम खुर्शीद अनवर, डीएसपी सुरेश कुमार, थानाध्यक्ष इरशाद आलम सहित कई लोग उपस्थित थे……………फोटो…………16. झाडि़यों के बीच रखे पाइप को डगमगाते डीएम………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें