Advertisement
पहल से बदल रही गांव की तसवीर
कभी चोरी व अपहरण के लिए चर्चा में रहनेवाला चंदेस गांव आज शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ रहा आगे चांद : एक समय चोरी व अपहरण के लिए चर्चा में रहनेवाला गांव आज शिक्षा व बदलाव के लिए प्रयासरत दिख रहा है. हम बाम कर रहे हैं कु ड्डी पंचायत के चंदेस गांव की,जो कभी […]
कभी चोरी व अपहरण के लिए चर्चा में रहनेवाला चंदेस गांव आज शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ रहा आगे
चांद : एक समय चोरी व अपहरण के लिए चर्चा में रहनेवाला गांव आज शिक्षा व बदलाव के लिए प्रयासरत दिख रहा है. हम बाम कर रहे हैं कु ड्डी पंचायत के चंदेस गांव की,जो कभी चोरी व अपहरण के लिए विख्यात था. बता दें कि गांव में मध्य विद्यालय तो है, पर शिक्षा की स्थिति काफी खराब है. इस सरकारी स्कूल की खराब शिक्षा व्यवस्था से तंग आकर ग्रामीणों ने गांव में शिक्षित माहौल के लिए खुद ही पहल शुरू कर दी.
गौरतलब है कि खराब शिक्षा व्यवस्था से आजिज लोगों ने 2014 में एक कमेटी बनायी, जिसके अध्यक्ष बलिस्टर बिंद बनाये गये. कमेटी ने गांव के बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक नायाब पहल करते हुए गांव में ही बच्चों के लिए सुबह व शाम में ट्यूशन की व्यवस्था की.
साथ ही गांव के हर घर से 60 रुपये प्रति माह देने को कहा गया, ताकि बच्चों को पढ़ानेवाले शिक्षकों को भुगतान किया जा सके. इस पहल में गांव के सभी ने भागीदारी निभायी. आज इस ट्यूशन की बदौलत गांव के 450 बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है. वहीं कमेटी ने गांव में स्वच्छ वातावरण के लिए शराब, जुआ आदि खेलने वाले लोगों को भी जागरूक कर इन सामाजिक बुराइयों पर काबू पा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement