जर्जर भवन में रहते हैं छात्र बरसात व ठंड में होती है काफी परेशानीकुदरा. प्रखंड के इकलौतेहरिजन छात्रावास में सुविधाओं की घोर कमी है. इससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. बता दें कि छात्रावास का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. भवन की सभी खिड़कियां टूट चुकी हैं. इसके कारण छात्रों को बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है. गौरतलब है कि छात्रावास में 200 सीटें हैं. फिलहाल 173 छात्र रह रहे हैं. छात्रावास का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. छात्रावास के बीचो-बीच हाई वोल्टेज का तार गुजरा हुआ है. इसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. छात्र बताते हैं कि बरसात के समय छड़ में करंट आता है जिससे छात्रों को काफी परेशानी होती है.क्या कहते हैं छात्रछात्र रोहित कुमार ने बताया कि छात्रावास के जर्जर भवन से काफी परेशानी हो रही है. खिड़कियां तक टूट चुकी हैं. बरसात के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं मोहन कुमार ने बताया कि छात्रों को खाना भी मेनू के अनुसार नहीं मिलता. छात्रावास के ऊपर से हाई वोल्टेज का तार भी गुजरा है. इससे हादसे की आशंका भी सताती रहती है. क्या कहते है हेडमास्टर हेडमास्टर दामोदर सिंह ने बताया कि छात्रों के बीच एक सप्ताह पूर्व बस्ते व जूते का वितरण कराया गया ह. हॉस्टल भवन की मरम्मत के लिए 13 लाख 98 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं. हाई वोल्टेज की तार को हटाने के लिए विभाग को कई बार आवेदन लिखा जा चुका है. ..फोटो…. 1. हरिजन छात्रावास का फोटो2. टूटी खिड़कियां
BREAKING NEWS
हरिजन छात्रावास खस्ताहाल, खिड़कियां भी टूटीं
जर्जर भवन में रहते हैं छात्र बरसात व ठंड में होती है काफी परेशानीकुदरा. प्रखंड के इकलौतेहरिजन छात्रावास में सुविधाओं की घोर कमी है. इससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. बता दें कि छात्रावास का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. भवन की सभी खिड़कियां टूट चुकी हैं. इसके कारण छात्रों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement