24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना का उद्भेदन चुनौती

भभुआ (कार्यालय) : मुंडेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस महीने की क्राइम मीटिंग एसपी सुनील कुमार नायक ने मंगलवार में मुंडेश्वरी स्थित आइबी में की. एसपी ने पिछले महीने दर्ज हुए केस व उसके डिस्पोजल पर […]

भभुआ (कार्यालय) : मुंडेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस महीने की क्राइम मीटिंग एसपी सुनील कुमार नायक ने मंगलवार में मुंडेश्वरी स्थित आइबी में की.

एसपी ने पिछले महीने दर्ज हुए केस व उसके डिस्पोजल पर संतोष जाहिर करते हुए बताया कि जनवरी में एक भी लूट या डकैती की घटना नहीं घटी है. जबकि, 366 को स्पेशल ड्राइव में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने अपराध पर नियंत्रण का मुख्य कारण स्पेशल ड्राइव के तहत की गयी 366 लोगों की गिरफ्तारी को बताया.

सभी थानेदारों को घटना का उद्भेदन करने का दिया टास्क : एसपी ने क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण पर संतोष जताते हुए कहा कि इस माह मुंडेश्वरी में हुई चोरी की घटना का जल्द उद्भेदन करना सबसे बड़ी चुनौती एवं सभी के लिए टास्क है. सभी थानेदारों को अपने-अपने सूत्र एवं क्षमता का प्रयोग कर हर हाल में उद्भेदन का टास्क दिया गया.

थानाध्यक्ष से मांगी स्पष्टीकरण : रामगढ़ में गत दिनों बरात के दौरान हुई मारपीट व हत्या मामले में आरोपित कस्टम डीएसपी द्वारा पुलिस के साथ र्दुव्‍यवहार किये जाने एवं जब्त किये गये वाहन को जबरन छुड़ाने के मामले में रामगढ़ थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने पर एसपी ने इसे लापरवाही बताते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें