पुसौली: गया-मुगलसराय रेलखंड पर पुसौली स्टेशन पर शनिवार की रात 8.30 बजे डाउन लुप लाइन से डाउन लाइन में आने के दौरान प्वाइंट पर मालगाड़ी की छह बोगी पटरी से उतर गयी. इसमें तीन बोगी पूरी तरत क्षतिग्रस्त हो गयी. मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण रेल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गया.
सूचना पर पहुंची मुगलसराय से इंजीनियर सेक्शन व लेबर सेक्शन की टीम रात 12 बजे से ट्रैक से मलबा हटाने व परिचालन चालू करने में जुट गयी. लेकिन, रविवार को तीन बजे तक भी ट्रैक से मलबा नहीं हटाया गया. इस लाइन पर 18 घंटे से परिचालन बाधित है. गौरतलब है कि जब ट्रैक से मालगाड़ी डाउन लाइन में बेपटरी हुई तो देहरादून एक्सप्रेस आधा घंटा तक पुसौली स्टेशन पर खड़ी रही. इससे यात्री परेशान रहें.
वहीं गया-मुगलसराय पर डाउन लाइन की सभी ट्रेनों को मोहनिया, दुर्गावती, स्टेशनों पर खड़ा करना पड़ा. आधे घंटे बाद सभी गाड़ियों को रवाना किया गया.
क्या कहते हैं एडीआरएम : इस संबंध में एडीआरएम डीआर विप्लवी ने बताया कि शाम तक परिचालन चालू करा दिया जायेगा. मालगाड़ी किन कारण से बेपटरी हुई इसकी जांच किया जा रहा है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. सभी सेक्शन के कर्मचारी मलबे को हटाने में लगे हैं.
मालगाड़ी डीएमटी स्पेशल डीएफसी कंपनी में गिट्टी लेकर उतारने के लिए पुसौली स्टेशन के डीएफसी कंपनी में डाउन के लुप लाइन से डाउन मेन में जा रही थी कि प्वाइंट रेल के पास मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. रेल सूत्रों की माने तो बिना परमिशन के ही उक्त कंपनी में मालगाड़ी से गिट्टी गिराया गया था. इस संबंध में एडीआरएम ने बताया कि मामले की जानकारी हमें भी हुई है. इसकी जांच करने के बाद क्षतिपूर्ति वसूला जायेगा.
रेलवे को हुई लाखों की क्षति : रेलवे विभाग को पुसौली स्टेशन के पास बेपटरी हुए मालगाड़ी 18 घंटे बाद भी परिचालन नहीं शुरू किया जा सका. परिचालन नहीं चालू होने से रेलवे को लाखों रुपये का घाटा हुआ. इस संबंध में एडीआरएम डीआर विप्लवी ने बताया कि जाहिर सी बात है कि डाउन लाइन के परिचालन बंद होने से रेलवे को लाखों रुपये की क्षति हुई है. सभी कारणों की जांच की जायेगी. मौके पर सीनियर टीआरडी, सीनियर डीएमइ, डीएमइ ऑपरेशन, आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.