भभुआ (कोर्ट) : थाना क्षेत्र के डंडवा की एक महिला ने मोहनिया थानाध्यक्ष एनएस चौहान सहित आठ लोगों पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में गाली गलौज व मारपीट के संबंध में परिवाद दायर किया है.
महिला ने थानाध्यक्ष सहित रोहतास जिले के हथिनी थाना के राजीव कुमार उर्फ सिंटू कुमार सिंह, जमुरना थाना रामगढ़ के शंभु सिंह, सरोज कुमार, मनोज कुमार सहित कई अज्ञात लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज करने व बेइज्जत करने का आरोप लगाया है.
क्या है मामला
रेणु कुमारी ने दायर परिवाद में कहा है कि उसका लड़का प्रदीप कुमार सिंटु कुमार व शंभु सिंह ने मिल कर मिट्टी का कार्य शुरू किया. इस कारोबार में फायदा हुआ. लेकिन, लाभ का हिस्सा उसके लड़के प्रदीप कुमार को नहीं दिया गया. उसका लड़का अपना हिस्सा वापस मांगने लगा. लेकिन दोनों पैसा वापस करने में आनाकानी करने लगे व थानाध्यक्ष से शिकायत की.
मोहनिया थानाध्यक्ष दो एसआइ को साथ लेकर परिवादी महिला के घर डंडवा पहुंच कर छह जनवरी की रात 10 बजे महिला सहित उसके पूरे परिवार से मारपीट व बदसलूकी करते हुए उसका हाथ पकड़ कर खींच दिया. इससे वह गिर गयी. थानाध्यक्ष ने उसके पूरे परिवार को केस में फंसा कर बरबाद करने की धमकी भी देते हुए मौके से निकल गये.