भ्रूणहत्या के दरम्यान गंदे कपड़े व कचड़े फेंकने से गंदी बदबू फैलने लगता है, जिससे मुहल्लेवासी काफी परेशान है. नाम नहीं छापने के संबंध में बिहार मिल के कई मुहल्लेवासियों ने बताया कि इसकी जानकारी कई बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को दी गयी है. मगर, यहां सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन मिला. कार्रवाई नहीं हुई. इसी तरह कुदरा बाजार के लालापुर, सकरी मोड़, रामगढ़ के थाना के समीप सहित दुर्गा चौक के पास, दुर्गावती बाजार में स्टेशन रोड में खुले तौर पर भ्रूण हत्या हो रही है, जिससे आमजन काफी परेशान हैं.
Advertisement
अनुमंडल क्षेत्र में भ्रूण हत्या जारो पर !
मोहनिया: एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग जहां भ्रूण हत्या को अपराध मानती है और इसके विरुद्ध कागजी कार्रवाई की बात कहती है. दूसरी तरफ अनुमंडल क्षेत्र में भ्रूण हत्या की धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. हालांकि इस धंधे के फलने-फूलने की खबर से स्वास्थ्य महकमा व प्रशासन को भी है. नगर विभाग व प्रशासन […]
मोहनिया: एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग जहां भ्रूण हत्या को अपराध मानती है और इसके विरुद्ध कागजी कार्रवाई की बात कहती है. दूसरी तरफ अनुमंडल क्षेत्र में भ्रूण हत्या की धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. हालांकि इस धंधे के फलने-फूलने की खबर से स्वास्थ्य महकमा व प्रशासन को भी है. नगर विभाग व प्रशासन इसके प्रति बिल्कुल खामोश है. सूत्रों की बात माने तो मोहनिया, कुदरा, दुर्गावती, रामगढ़ में भ्रूण हत्या की धंधा काफी जोरों से चल रहा है.
कहां-कहां होता है भ्रूण हत्या का धंधा : अनुमंडल क्षेत्र के मोहनिया नगर के बिहार मिल के इलाका में वार्ड नंबर 15 में यह धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. इसके अलावा डड़वा में वार्ड नंबर तीन में यह धंधा बदस्तूर जारी है. बिहार मिल में कई जगहों पर डॉक्टरों का पोस्टर, बैनर लगा कर यह धंधा चल रहा है. धंधे के फलने-फूलने से मुहल्लेवासी खासे परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement