भभुआ (कार्यालय): ओवरलोडिंग को लेकर नये एसपी के तेवर तल्ख हैं. सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन सचिव के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद एसपी ने बताया कि जिले में बड़े पैमाने पर ओवरलोडिंग की शिकायत मिल रही है. ओवरलोडिंग के कारण सड़कों की हालत खराब हो रही है. इसमें एक गिरोह सक्रिय है.
ओवरलोडिंग से निबटने के लिए योजना तैयार की जायेगी व ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग के अधिकारियों व पुलिस अफसरों को तैनात किया जायेगा. साथ ही बालू की ओवरलोडिंग पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से भी ओवरलोडिंग की शिकायत मिली है. ऐसे लोगों को चिह्न्ति कर कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि एमवीआइ सहित अन्य अधिकारियों की परिवहन विभाग में घोर कमी है. ऐसे में ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ जुर्माना व कार्रवाई के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारियों को अधिकार मिले. इसके लिए परिवहन विभाग के सचिव को प्रस्ताव बना कर भेजा जायेगा.
11 से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
सरकार के निर्देश पर 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. इस दौरान यातायात नियमों के पालन व सुरक्षित यात्र के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. साथ ही स्कूल कॉलेज में जागरूकता अभियान चला कर बताया जायेगा कि लोग नशे में या बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी नहीं चलाये. इस दौरान लोगों को यातायात के नियमों की भी जानकारी दी जायेगी. वीसी में एसपी एसके नायक, एडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव, डीटीओ सहित वरीय अधिकारी मौजूद थे.