21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमाने तरीके से चल रही रोगी कल्याण समिति

अधौरा के बहुउद्देशीय भवन में हुई पंचायत समिति की बैठकप्रतिनिधि, अधौरा प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन में रविवार को प्रखंड प्रमुख परमेश्वर सिंह खरवार की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें एक माह से बीएसएनएल की सेवा ठप रहने का मुद्दा उठाया गया व पंचायत स्तर पर ग्रामसभा से चयनित योजनाओं का अनुमोदन किया […]

अधौरा के बहुउद्देशीय भवन में हुई पंचायत समिति की बैठकप्रतिनिधि, अधौरा प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन में रविवार को प्रखंड प्रमुख परमेश्वर सिंह खरवार की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें एक माह से बीएसएनएल की सेवा ठप रहने का मुद्दा उठाया गया व पंचायत स्तर पर ग्रामसभा से चयनित योजनाओं का अनुमोदन किया गया. वहीं, पंचायत समिति सदस्यों ने बड़वानकला के प्रधानाध्यापक मदन सिंह यादव के हमेशा स्कूल से गायब रहने को लेकर आवाज उठाया. बैठक के दौरान जिला पर्षद सदस्य भोलानाथ सिंह यादव ने अधौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन, पैथोलॉजी जांच, टीबी की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. मुखिया मुन्नी ने अधौरा पंचायत में प्रसव कराने में एएनएम द्वारा तीन सौ रुपये रिश्वत लेने का मामला उठाया. वहीं, प्रमुख परमेश्वर सिंह खरवार ने रोगी कल्याण समिति पर मनमानी का आरोप लगाया. उन्होंने समिति को रद्द करके नये सिरे से गठन की बात कही. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ द्वारिका प्रसाद पाल, कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार दास, मुखिया अजीत चेरो, नागेंद्र सिंह, लक्ष्मी सिंह, पीएचइडी के एसडीओ मोहम्मद जावेद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर इत्यादि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें