प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) शुक्रवार को चैनपुर थाना के हाटा बाजार में चार दिनों से टूट कर गिरे हाई टेंशन बिजली के तार की करेंट से एक वृद्ध बुरी तरह से झुलस गया. वृद्ध हाटा तालाब की ओर शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे शौच के लिए जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पड़े हाई टेंशन की तार के चपेट में आ गया. वृद्ध हाटा बाजार का रहनेवाला नासीर अंसारी (70)है. तार के चपेट में आने के बाद वृद्ध की चीख पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व भभुआ सदर अस्पताल में भरती कराया. गांववालों ने बताया कि चार दिनों से तार टूट कर गिरा है. बिजली मिस्त्री से मरम्मत करने को कहा गया, लेकिन वह पैसे की मांग को लेकर अड़ा है. चार दिनों से तार टूट कर गिरा पड़ा है. इस तार की चपेट में आकर कई जानवर भी अपनी जान गंवा चुके हैं. फोटो.. 4.हाई टेंशन तार के चपेट में आये वृद्ध का चल रहा है सदर अस्पताल में इलाज …………………………………….
BREAKING NEWS
करेंट से वृद्ध झुलसा, अस्पताल में भरती
प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) शुक्रवार को चैनपुर थाना के हाटा बाजार में चार दिनों से टूट कर गिरे हाई टेंशन बिजली के तार की करेंट से एक वृद्ध बुरी तरह से झुलस गया. वृद्ध हाटा तालाब की ओर शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे शौच के लिए जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पड़े हाई टेंशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement