भभुआ (ग्रामीण): ‘रेलवा पकड़िके सइयां आ जा अर्जेट, नया साल आइल बा, घर में रह तू पर्जेट नाया साल आइल बा’ के धून पर गुरुवार को भभुआवासी झूम उठे. मौका था भभुआ के आर्य समाज मंदिर में सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन संकल्प के तत्वावधान में आयोजित नये साल पर संगीत कार्यक्रम का.
इस बीच बारिश की हल्की बूंदा-बांदी के बावजूद भी आर्य समाज मंदिर का प्रांगण खचाखच भरा हुआ था, जिसमें जिले के चर्चित भोजपुरी गायक अजय पांडेय ‘अमृत’ की भोजपुरी गाने की बोल पर बरबस ही लोग ठुमकने को विवश हो गये.
कार्यक्रम की अध्यक्षता संकल्प के मुख्य पदाधिकारी शैलेश मिश्र एवं संचालन संजय आर्य ने किया. कार्यक्रम के अंत में नये साल का जश्न सुव्यवस्थित भोज के साथ संपन्न हुआ. इस दरम्यान उपस्थित जनों को नये साल सबके जीवन में खुशियां लाये इसके लिए बधाई दी गयी. कार्यक्रम में राकेश तिवारी, गोविंद पांडेय, पंकज श्रीवास्तव व श्री निवास गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.