18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांझर कुंड की प्राकृतिक का लोगों ने उठाया खूब लुप्त

रामगढ़. नव वर्ष के अवसर पर लोगों का उत्साह देखते बन रहा था. लोगों ने नव वर्ष को पूर्व की भांति अपने पारंपरिक माहौल में ही मनाया. साथ ही इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर लोगों को बधाई भी दी. प्रखंड क्षेत्र के नरहन झांझर कुंड पर क्षेत्र के सैलानियों […]

रामगढ़. नव वर्ष के अवसर पर लोगों का उत्साह देखते बन रहा था. लोगों ने नव वर्ष को पूर्व की भांति अपने पारंपरिक माहौल में ही मनाया. साथ ही इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर लोगों को बधाई भी दी. प्रखंड क्षेत्र के नरहन झांझर कुंड पर क्षेत्र के सैलानियों की भीड़ जुट गयी. लोग इस झांझर कुंड पर पहुंचनेवाले सैलानियों के बीच समाजसेवी एवं सम्रांत किसान शैलेंद्र सिंह द्वारा कई प्रकार को व्यंजन बनाये गये थे. जहां लोगों ने पहुंच कर इस नये वर्ष का व्यंजन का भरपूर आनंद उठाया. इस कुंड पर पहुंचने में चिकित्सक, बुद्धिजीवी सहित पत्रकार भी पीछे नहीं रहे. ठंड का प्रवाह किये बगैर सैलानियों ने झांझर कुंड की प्राकृतिक का खूब लुप्त उठाया…………………फोटो…………..5. झांझर कुंड पर आनंद लेते लोग लोगों ने मनाया पिकनिक कुदरा/पुसौली. स्थानीय प्रखंड के सकरी पुल, बसहीं नदी व बहुअरा बांध सहित कई जगहों पर शांतिपूर्वक लोगों ने पिकनिक का लुप्त उठाया. गुरुवार के दिन होने के चलते कई पिकनिक स्पॉट पर शाकाहारी भोजन बना कर लोगों ने लुप्त उठाया.दहशत पर उत्साह भारीचैनपुर. प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष को लेकर काफी उत्साह देखा गया. क्षेत्र में बाघ के दहशत के बीच जगदहवां बांध, मदुरना पहाड़ी, कोहिरा नदी की तट पर स्थित महावीर मंदिर एवं बख्तियार खां के मकबरा पर काफी लोगों ने पिकनिक मनाया. इन सभी जगहों पर स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से गश्ती की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें