मोहनिया(सदर). थाना क्षेत्र के डड़वा जीप स्टैंड के पास के रेलवे ट्रैक के करीब पीपल पेड़ के नीचे से बुधवार को एक नवजात बच्चा बरामद हुआ. इंटु के परिवार ने बच्चे के पालन-पोषण की जिम्मेवारी उठाई है. नये साल के आगमन पर हुआ फैंसी फुटबॉल मैचरामगढ़.हाइस्कूल में बुधवार को नये वर्ष को लेकर फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इस मैच में एक टीम के खिलाड़ी 30 से 55 वर्ष के थे, तो दूसरी टीम के खिलाड़ी 17 से 22 वर्ष के आयु वाले थे. मैच को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ जुटी.मैच में मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरंजन राम, रामगढ़ पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, नुआंव प्रखंड प्रमुख अभय सिंह, दयानंद सिंह, पंकज सिंह आदि ने भाग लिया. मैच के दरम्यान पुराने खिलाडि़यों में मैच के हाफ टाइम तक बेहतरीन खेल खेलते हुए खेल को रोचक बना दिया. मैच के अंतिम क्षणों में नये खिलाडि़यों पछाड़ते हुए एक गोल दाग कर मैच का जीत अपने नाम कर लिया. फोटो……………..4.साल के अंतिम दिन फुटबॉल खेल खेलते पुराने एवं नये खिलाड़ी……………………………………..
रेलवे ट्रैक के समीप मिला नवजात शिशु
मोहनिया(सदर). थाना क्षेत्र के डड़वा जीप स्टैंड के पास के रेलवे ट्रैक के करीब पीपल पेड़ के नीचे से बुधवार को एक नवजात बच्चा बरामद हुआ. इंटु के परिवार ने बच्चे के पालन-पोषण की जिम्मेवारी उठाई है. नये साल के आगमन पर हुआ फैंसी फुटबॉल मैचरामगढ़.हाइस्कूल में बुधवार को नये वर्ष को लेकर फैंसी फुटबॉल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement