29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी-एसडीपीओ मामले की स्पीडी ट्रायल की मांग

मोहनिया (सदर). डाकबंगला परिसर में बुधवार को बुद्धिजीवी मंच ने बैठक की. अधिवक्ता मदन मोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में महिला एसडीपीओ के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए एसपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में दर्ज मुकदमे का स्पीडी ट्रायल कर कम समयावधि में दोषियों पर कार्रवाई […]

मोहनिया (सदर). डाकबंगला परिसर में बुधवार को बुद्धिजीवी मंच ने बैठक की. अधिवक्ता मदन मोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में महिला एसडीपीओ के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए एसपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में दर्ज मुकदमे का स्पीडी ट्रायल कर कम समयावधि में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी.

एसडीपीओ के पक्ष में उतरे राजनीतिक दल प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) यौन शोषण प्रकरण पर सपा के विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा नगर इकाई और व्यावसायिक मंच ने भी महिला एसडीपीओ के पक्ष में बुधवार को भभुआ में विरोध-प्रदर्शन किया.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व एसपी पुष्कर आनंद की गिरफ्तारी व महिला एसडीपीओ को न्याय दिलाने के पक्ष में आवाज बुलंद किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकता चौक पर पूर्व एसपी का पुतला फूंका व शहर में घूम-घूम कर इस घटने में एसडीपीओ को न्याय दिलाने की मांग की. भाजपा नेता आनंद भूषण पांडेय ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की कमजोरी से महिला एसडीपीओ को उचित न्याय नहीं मिल पा रहा. इस पूरे प्रकरण में पूर्व एसपी दोषी हैं व उनकी गिरफ्तारी जरूर होनी चाहिए. वहीं, व्यावसायिक मंच के जिलाध्यक्ष अरविंद आर्य ने कहा कि राज्य सरकार को महिला की सुरक्षा की गारंटी देनी होगी, ताकि महिलाएं सुरक्षित रह सकें. भाजपा के पुतला दहन कार्यक्रम में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें