बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पिता ने प्रशासन से लगायी गुहार भभुआ (सदर) बेटी की हत्या हुए दो माह बीत जाने और अब हत्यारों द्वारा खुलेआम जान से मारने की धमकी दिये जाने से आजिज एक बाप ने प्रशासन से बेटी के हत्यारों की गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है. सोमवार को आरक्षी अधीक्षक पुष्कर आनंद को दिये गये आवेदन में दहेज की भेंट चढ़ी युवती के पिता अवधेश यादव ने जानकारी देेते हुए बताया कि उसकी पुत्री मुन्नी देवी की शादी पांच वर्ष पूर्व कुदरा थाना क्षेत्र के भटवलिया के रहनेवाले अंबिका यादव के पुत्र धनंजय यादव से की थी. गवना कराने के कुछ महीने बाद ही उसकी पुत्री की हत्या ससुराल वालों ने दहेज के लिए जहर पिला कर दी थी. पिता का कहना था कि बेटी की हत्या हुए दो माह गुजरने को है मगर अब तक पुलिस बेटी के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जबकि, हत्यारे खुलेआम मोहनिया बाजार में घूम रहे हैं और निर्भय होकर धमकी भी दे रहे हैं कि बेटी को तो मार ही दिया अब तुमलोग को भी जान से मरवा देंगे. पुलिस प्रशासन की मिली भगत से हत्यारे अब तक गिरफ्तार नहीं किये जा सके है. बेटी के हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पिता ने आरक्षी अधीक्षक से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है.
हुजूर जान मारने की दे रहे धमकी
बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पिता ने प्रशासन से लगायी गुहार भभुआ (सदर) बेटी की हत्या हुए दो माह बीत जाने और अब हत्यारों द्वारा खुलेआम जान से मारने की धमकी दिये जाने से आजिज एक बाप ने प्रशासन से बेटी के हत्यारों की गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है. सोमवार को आरक्षी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement