हाल दुर्गावती पीएचसी काप्रतिनिधि, कर्मनाशा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती में जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने से बंध्याकरण कराने वाली महिलाएं बाहर जाकर जांच करने को मजबूर हैं. इन महिलाओं को प्राइवेट क्लिनिक में जांच कराने के एवज में 200 रुपये देने पड़ रहे हैं. गौरतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती में प्रत्येक सोमवार के बंध्याकरण का समय निर्धारित किया गया है. इसके लिए प्रत्येक शनिवार को बंध्याकरण कराने वाली महिलाएं रजिस्ट्रेशन कराती हैं. बंध्याकरण के पूर्व महिलाओं की हेमोग्लोबिन, यूरिन, सुगर, प्रेग्नेंनसी टेस्ट व एचआइवी की जांच करानी होती है. सब कुछ सामान्य होने पर बंध्याकरण किया जाता है. लेकिन, अस्पताल में इन जांच की व्यवस्था नहीं होने पर महिलाओं को प्राइवेट क्लिनिक का सहारा लेना पड़ता है. अस्पताल में काफी दिनों से जांच की व्यवस्था बंद है. खामीदौरा गांव से बंध्याकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने आयीं पूनम देवी व चंदा देवी ने बताया कि अस्पताल में जांच की सुविधा नहीं रहने से काफी परेशानी होती है. बाहर जांच कराने में 200 रुपये खर्च हो जाते हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रफीक अंसारी ने बताया कि जांच मशीन अस्पताल में आयी है, लेकिन टेक्नीशियन के नहीं रहने से मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है.
BREAKING NEWS
जांच के लिए बाहर जा रहीं बंध्याकरण वाली महिलाएं
हाल दुर्गावती पीएचसी काप्रतिनिधि, कर्मनाशा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती में जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने से बंध्याकरण कराने वाली महिलाएं बाहर जाकर जांच करने को मजबूर हैं. इन महिलाओं को प्राइवेट क्लिनिक में जांच कराने के एवज में 200 रुपये देने पड़ रहे हैं. गौरतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती में प्रत्येक सोमवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement