झारखंड पुलिस के डीएसपी के साथ मृतका के पिता के बुधवार को चैनपुर थाना पहुंचने पर हुआ खुलासा 19 नवंबर को हुई थी हत्याहाटा में पूजा ईंट भट्ठे पर करती थी मजदूरी ट्रैक्टरचालक ने शादी का झांसा देकर किया यौनशोषण चार पर प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार चैनपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के हाटा स्थित पूजा ईंट भट्ठे पर झारखंड के गुमला से मजदूरी करने आयी गीता कुमारी नामक युवती की हत्या 19 नवंबर को ईंट भट्ठे के ट्रैक्टर चालक श्रवण कुमार ने जहर देकर दी थी. इस घटना खुलासा तब हुआ जब मृत युवती के पिता चमरा उराव ने झारखंड पुलिस के डीएसपी अभिषेक कुमार के साथ बुधवार को चैनपुर थाना पहुंचे. मृतका के पिता चमरा उराव द्वारा थाने में दिये गये बयान के मुताबिक उनकी बेटी गीता कुमारी हाटा स्थित पूजा ईंट भट्ठे पर काम करती थी. इस क्रम में ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर चालक के रूप में काम कर रहे श्रवण चौहान ने शादी के झांसा देकर उसके साथ लगातार यौनशोषण किया. उक्त युवती जब गर्भवती हो गयी और युवती द्वारा श्रवण पर शादी के लिए दबाव बनाया जाने लगा तो उसने गीता के खाने में जहर देकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद ईंट भट्ठा मालिक सूरज कुमार द्वारा न तो इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी और ना ही गीता के परिजनों को. गीता के पिता को उसके हत्या की सूचना बगल के भट्ठे पर काम कर रही संध्या नामक युवती द्वारा दिया गया. पिता ने सूचना पाकर झारखंड पुलिस के साथ चैनपुर थाने पहुंच चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. चैनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ईंट भट्ठा मालिक सरयू कुमार व गरजू गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है. चौहान और दीना नाथ राम पुलिस पकड़ से बाहर है.
BREAKING NEWS
यौनशोषण के बाद झारखंड के युवती की जहर देकर हत्या
झारखंड पुलिस के डीएसपी के साथ मृतका के पिता के बुधवार को चैनपुर थाना पहुंचने पर हुआ खुलासा 19 नवंबर को हुई थी हत्याहाटा में पूजा ईंट भट्ठे पर करती थी मजदूरी ट्रैक्टरचालक ने शादी का झांसा देकर किया यौनशोषण चार पर प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार चैनपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के हाटा स्थित पूजा ईंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement