चांद : लोहदन पंचायत के दिवाने गांव में बिगन बिंद के घर में आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. उक्त पीडि़त ने बताया कि परिवार के लोग धान काटने चले गये थे. छोटे बच्चे घर में थे. दोपहर करीब 12 बजे मड़ई में आग लग गयी.
आग बुझाते-बुझाते घर में रखी साइकिल, कपड़ा व 20 बोरी अनाज सहित कई समान जल कर राख हो गये. वहां पास में बंधी भैंस भी जल गयी. पीडि़त ने बताया कि घर में मजदूरी में मिले धान का बोझा रखा गया था, जो जल गया.
पंचायत के पारा लीगल वॉलेंटियर ने आवेदन लिखवा कर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को दिलवाया. प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले का धरना भभुआ (ग्रामीण). गुरुवार को भभुआ प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में भाकपा माले ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया.
धरने की अध्यक्षता व संचालन मोरध्वज सिंह ने किया. भाकपा माले ने बटाईदार किसानों का सर्वे करा कर पहचान पत्र दिये जाने. सभी पंचायत में क्रय केंद्र खोले जाने, बटाईदार किसानों को भी केसीसी बनाने जाये, 20 घंटे बिजली की सप्लायी व बिजली बिल में हो रही मनमानी पर रोक लगायी जाये जैसे कई मांगों को रखते हुए बीडीओ को एक ज्ञापन दिया.