भभुआ (सदर). विश्व एड्स दिवस पर शहर में जगह-जगह रैली और विचार गोष्ठी सह सेमिनार का आयोजन किया गया. सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से रैली, कार्यशाला व सेमिनार का आयोजन कर लोगों को एड्स के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गयी.
साथ ही इसके बचाव संबंधी जानकारी भी दी गयी. महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो जगजीत सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर से एक रैली निकाली गयी. रैली में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर लोगों में एचआइवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाते हुए उन्हें इससे बचने की सलाह दी.
रैली के दौरान एनएसएस के छात्र प्रतिनिधि विकास पटेल भी मौजूद थे. वहीं कार्यशाला सह सेमिनार में एड्स संबंधी विषयों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो जगजीत सिंह ने बताया कि असुरक्षित यौन संबंध से ही अधिकतर लोगों में एड्स फैलता है.