मोहनिया (सदर). इकोभिक एड्स नियंत्रण सोसाइटी की मोहनिया शाखा ने सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता रैली निकाली. संस्था के प्रशासनिक निदेशक राजेश कुमार ने इस जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल संस्था के लोग ‘हम सब ने यह ठाना है, एड्स मुक्त कैमूर बनाना है’ का नारा लगाया व नगर का भ्रमण कर अपने कार्यालय वापस पहुंचे. वहां पर एक सामुदायिक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए परियोजना प्रबंधक अभय कुमार सिंह ने कहा कि कैमूर में बढ़ रही एड्स पीडि़तों की संख्या को रोकने के लिए जिलावासियों का जागरूक होना जरूरी है. यदि व्यक्ति जानकार होगा, तो उसे एड्स जैसी जानलेवा बीमारी छू भी नहीं सकेगी. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान एचआइवी के बारे में अधिक जानकारी के लिए लोगों को संस्था द्वारा ‘जानकारी एक खजाना’ नामक किताब भी दी गयी. इस कार्यक्रम में परामर्शी विद्यावती कुमारी, कामाख्या नारायण सिंह, विनोद सिंह, संजय तिवारी, सुरेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. .फोटो……. 2. एड्स जागरूकता रैली में शामिल लोग…………………………………..
विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली
मोहनिया (सदर). इकोभिक एड्स नियंत्रण सोसाइटी की मोहनिया शाखा ने सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता रैली निकाली. संस्था के प्रशासनिक निदेशक राजेश कुमार ने इस जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल संस्था के लोग ‘हम सब ने यह ठाना है, एड्स मुक्त कैमूर बनाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement