मोहनिया (सदर) : यदि आप मोहनिया में रहते हैं, तो सावधान हो जाइए. आप कभी भी चोरी व लूट का शिकार हो सकते हैं, क्योंकि बंजारों का बड़ा समूह मोहनिया में दस्तक दे चुका है. मोहनिया के चांदनी चौक स्थित महावीर मंदिर के पास शुक्रवार को बंजारों का बड़ा समूह दिखाई पड़ने के बाद पूर्व में रामगढ़ रोड के बगल में स्थित मल्लाह टोली में हुई चोरी व गोलीबारी की घटना ताजा हो गयी.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष मोहनिया के वार्ड संख्या सात के रेलवे लाइन के पास बंजारे अपना आशियाना बना रहते थे व रात में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. पिछले वर्ष मल्लाह टोली में चोरी के दौरान गृह स्वामी के जग जाने व हो रहे हल्ला होने पर चोरी कर रहे बंजारे भागने लगे.
इनका पीछा करने के दौरान बंजारों ने गोली मार एक व्यक्ति को घायल कर दिया था. लेकिन, मुहल्लेवालों की दिलेरी से एक पकड़ा गया. पकड़े गये बंजारे की निशानदेही पर उनके रहने वाले स्थल की खुदाई पुलिस ने की. खुदाई के दौरान वहां से बड़ी मात्रा में सोन-चांदी के आभूषण बरामद हुए थे. कहते है डीएसपी डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है इनकी हर गतिविधियों पर पुलिस नजर रखे हुए है.