मोहनिया (कैमूर)पुलिस ने दर्ज किया मामलापैक्स चुनाव में वोट नहीं दिया, तो वोटर का हाथ तोड़ दिया. इस मामले में घायल आशुतोष राय व नागेंद्र राय ने दुर्गावती थाने में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार,10 नवंबर को पैक्स चुनाव संपन्न हुआ. 11 नवंबर को परिणाम घोषित हुए. लेकिन, 21 नवंबर को अवरियंा के पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह व उनके समर्थकों ने दुर्गावती बाजार में नागेंद्र राय व आशुतोष राय की पिटाई कर दी. मारपीट में आशुतोष राय का हाथ टूट गया. दुर्गावती थाने में दर्ज एफआइआर के अनुसार, 21 नवंबर की शाम 6:30 बजे नागेंद्र राय व उनके भाई आशुतोष राय मोहनिया से खाद व बीज लेकर दुर्गावती लौट रहे थे. दुर्गावती बाजार की एक दुकान पर पशु आहार खरीदने के दौरान वहां पहले से मौजूद अरविंद कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ नागेंद्र राय से वोट नहीं देने के मामले को लेकर उलझ गये. उक्त लोगों ने दोनों भाइयों की जम कर पिटाई कर दी. इसमें आशुतोष राय का हाथ टूट गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री राम सिंह ने बताया कि कानून को हाथ में लेने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
BREAKING NEWS
वोट नहीं दिया, तो तोड़ दिया हाथ
मोहनिया (कैमूर)पुलिस ने दर्ज किया मामलापैक्स चुनाव में वोट नहीं दिया, तो वोटर का हाथ तोड़ दिया. इस मामले में घायल आशुतोष राय व नागेंद्र राय ने दुर्गावती थाने में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार,10 नवंबर को पैक्स चुनाव संपन्न हुआ. 11 नवंबर को परिणाम घोषित हुए. लेकिन, 21 नवंबर को अवरियंा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement