जिला फुटबॉल सुपर लीग का खेला कया पहला मैच भभुआ (सदर). जगजीवन स्टेडियम में जिला फुटबॉल संघ के नेतृत्व में जिला फुटबॉल सुपर लीग का आगाज रविवार को हो गया. फुटबॉलगिरी के अंतर्गत आयोजित इस सुपर लीग के पहले मैच में भभुआ ने रामगढ़ को एक गोल से से हरा दिया. रविवार को जगजीवन स्टेडियम में आयोजित इस सुपर लीग का विधिवत उद्घाटन एसपी अभियान (नक्सल ऑपरेशन) मनोज कुमार यादव ने किया तथा मंच संचालन पूर्व खिलाड़ी व पहडि़यां पंचायत के मुखिया निर्मल सिंह यादव ने किया. आज आयोजित हुए इस सुपर लीग के मैच में जय हिंद फुटबॉल क्लब भभुआ ने रामगढ़ के स्पोर्ट्स क्लब को 1-0 से हराया. मैच के दूसरे उतरार्द्ध में भभुआ के कृष्णा पटेल ने निर्णायक गोल किया. जो अंत तक कायम रहा. मैच में कैमूर के जरसी नंबर सात अमर उर्फ चिंटू को मुख्य रेफरी राम प्रसाद सिंह ने गलत खेल भावना पर पीला कार्ड दिखाया. वहीं, मुख्य रेफरी राम प्रसाद सिंह के साथ सहायक रेफरी के मो अब्दुल अयूब, रणजीत दास और कबीर अली ने अपनी भूमिका निभायी. मौके पर जिला फुटबॉल संघ के वीरेंद्र प्रताप सिंह, बिरजू सिंह पटेल, रामबचन पांडेय, अरविंद चौबे, अवधेश कुमार व मो असलम सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे. ……………..फोटो……………12.जगजीवन स्टेडियम में फुटबॉल खेलते खिलाड़ी …………………………………..
BREAKING NEWS
भभुआ ने रामगढ़ को 1-0 हराया
जिला फुटबॉल सुपर लीग का खेला कया पहला मैच भभुआ (सदर). जगजीवन स्टेडियम में जिला फुटबॉल संघ के नेतृत्व में जिला फुटबॉल सुपर लीग का आगाज रविवार को हो गया. फुटबॉलगिरी के अंतर्गत आयोजित इस सुपर लीग के पहले मैच में भभुआ ने रामगढ़ को एक गोल से से हरा दिया. रविवार को जगजीवन स्टेडियम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement