23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से घिसटते गये दो युवक, एक मारा एक घायल

सैय्यदरजा के जमनियां के पास हुई दुर्घटना दोनों युवक सैय्यदरजा के रहनेवालेप्रतिनिधि, कर्मनाशा उत्तरप्रदेश व बिहार सीमा क्षेत्र के सैय्यदरजा थाना के जमनियां मोड़ के पास गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक की मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर सवार एक अन्य युवक बुरी तरह घायल हो […]

सैय्यदरजा के जमनियां के पास हुई दुर्घटना दोनों युवक सैय्यदरजा के रहनेवालेप्रतिनिधि, कर्मनाशा उत्तरप्रदेश व बिहार सीमा क्षेत्र के सैय्यदरजा थाना के जमनियां मोड़ के पास गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक की मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर सवार एक अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को सैय्यदरजा स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार, सैय्यदरजा के वार्ड नंबर छह के अबुल कलाम नगर के खुर्शीद अंसारी व वार्ड नंबर 12 के किदवयी नगर के आनंद अग्रहरी बाइक (यूपी 67 एच 2330) से गुरुवार की सुबह शादी का कार्ड बांटने घर से निकले. बाइक खुर्शीद अंसारी चला रहा था. दोनों जमनियां मोड़ पहुंच कर बाइक खड़ी कर बातचीत कर रहे थे. इसी बीच जमनियां रोड से एक ट्रक (संख्या बीआर 01 जी 8257) तेज गति में बाइक को धक्का मारते हुए बिहार की तरफ भागने लगा. इस दौरान बाइक सहित दोनों युवक ट्रक के नीचे फंस गये व ट्रक के साथ घिसटते चले गये. दोनों युवकों ने चिल्ला-चिल्ला कर चालक से ट्रक रोकने को कहने लगा. लेकिन, ट्रक के चालक ने उनकी आवाज नहीं सुनी. जब ट्रक चालक को इस घटना का पता चला, तो उसने बगही गांव के पास ट्रक रोका व वहां से भाग निकला. सूचना पर सैय्यदरजा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गांववालों के सहयोग से खुर्शीद के शव व बाइक को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु चंदौली सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें