गांववालों ने स्टेशन अधीक्षक से की शिकायत सीनियर जेइ ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन प्रतिनिधि, पुसौली गया-मुगलसराय रेलखंड में पुसौली स्टेशन पर बन रहे प्लेटफॉर्म में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने स्टेशन अधीक्षक से की है. गौरतलब है कि लंबे अरसे के बाद उक्त स्टेशन का जीर्णोधार किया जा रहा है, जिसमें प्लेटफॉर्म के सतह की ढलाई, प्लास्टर सहित अन्य काम हो रहे हैं. लोगों ने संवेदक पर मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है. क्या कहते हैं गांववाले जानकारी के अनुसार एक-तीन-छह का मेटेरियल देना है.यानी एक बोरी सीमेंट, तीन बोरी गिट्टी और छह बोरी बाली, लेकिन मानक को ताक पर रख कर एक-छह-दस के अनुरूप कार्य किया जा रहा है.मुन्ना सिंह नियमानुसार सोन का बालू देना है, लेकिन दुर्गावती नदी का बालू और बिना जमीन पर बालू दिये ही मिट्टी पर ढलाई किया जा रहा है और पूरी मात्रा में पानी भी नहीं दिया जा रहा है. सुनील कुमार क्या कहते है अधिकारी इस संबंध में सीनियर जेइ पवन कुमार(मुगलसराय) ने बताया कि इसकी जानकारी प्राप्त हुई है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. फोटो……………12.ढ़लाई करते प्लेटफार्म का मजदूर
प्लेटफार्म निर्माण में अनियमितता
गांववालों ने स्टेशन अधीक्षक से की शिकायत सीनियर जेइ ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन प्रतिनिधि, पुसौली गया-मुगलसराय रेलखंड में पुसौली स्टेशन पर बन रहे प्लेटफॉर्म में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने स्टेशन अधीक्षक से की है. गौरतलब है कि लंबे अरसे के बाद उक्त स्टेशन का जीर्णोधार किया जा रहा है, जिसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement