Advertisement
30 आश्रितों को अनुकंपा पर मिली नौकरी
भभुआ (नगर) : सोमवार को डीएम प्रभाकर झा की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति की बैठक हुई. इसमें कुल 42 मामले आये. इसमें से तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में 30 आश्रितों के मामलों की अनुशंसा की गयी. स्थापना उप समाहर्ता रवींद्र कुमार ने बताया कि कुल 42 मामलों में से 30 मामलों पर अनुशंसा के बाद […]
भभुआ (नगर) : सोमवार को डीएम प्रभाकर झा की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति की बैठक हुई. इसमें कुल 42 मामले आये. इसमें से तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में 30 आश्रितों के मामलों की अनुशंसा की गयी. स्थापना उप समाहर्ता रवींद्र कुमार ने बताया कि कुल 42 मामलों में से 30 मामलों पर अनुशंसा के बाद शेष 12 मामलों में से 3 मामलों में अपूर्ण कागजात को पूर्ण कर मांगा गया.
वहीं, दो चौकीदार के मामलों में उनके नाती द्वारा आवेदन दिया गया था. इसके अलावा तीन मामलों में विभाग से निर्देश मांगा गया है. साथ ही दो मामलों के आवेदकों की माता सरकारी सेवा में है. इस कारण उनके आवेदक को स्वीकार नहीं किया गया.
इसके अतिरिक्त दो मामले में एक शादीशुदा पुत्री एवं एक अन्य मामलों को स्वीकृत नहीं किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से डीएम के अलावा डीडीसी मदन प्रसाद, एडीएम ए.के श्रीवास्तव, सीएस कृष्ण बल्लभ सिंह, भभुआ व मोहनिया एसडीओ व स्थापना उपसमाहर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement