भभुआ के वार्ड 20 में हुई घटना त्नक्रिकेट खेल रहे युवक पर किया हमला, गयी जान
भभुआ (कार्यालय) : शहर के वार्ड नंबर 20 गवई मुहल्ले में मंगलवार की शाम अपराधियों ने रघु नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. रघु वार्ड नंबर 20 के निवासी सतेंद्र सिंह का पुत्र बताया जाता है.
उक्त युवक जब गवई मुहल्ले के काली मंदिर के पास क्रिकेट खेल रहा था तभी हथियारों से लैस अपराधियों ने रघु को दौड़ा कर गोली मार दी. इसके बाद रघु की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि बगल के ही रहने वाले नगीना सिंह एवं उसका बेटा सोनू सिंह हथियारों से लैस होकर आया और रघु को दौड़ा कर गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. जानकारी के अनुसार, गोली मारने वाले आरोपियों से मृतक के परिवार का पुरानी दुश्मनी चल रही थी. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. इस घटना के वाद युवक के परिजनों का बुरा हाल है.